सैयद फखरुद्दीन अशरफ मानवता व सादगी के प्रतिमूर्ति थे-अनवर हुसैन

0

मवई(अयोध्या) ! आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष साहिबे सज्जादा सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के निधन पर अजहर हुसैन मेमोरियल सोसायटी के तत्त्वाधान में ग्राम नेवरा स्थित साहित्यकार डा0 अनवर हुसैन खां के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डाकटर अनवर हुसैन खां ने कहा कि सैयद फखरुद्दीन अशरफ सादगी व मानवता के प्रतिमूर्ति थे।साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर थे।श्री खां ने कहा कि उनके निधन से इस्लामी जगत के अलावा देश को भी काफी क्षति हुई है।मौलाना कामिल खां ने इस मौके पर मरहूम सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ साहब की शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि वे सिर्फ एक मजहबी पेशवा ही नही बल्कि मुल्क व मिल्लत के अजीम मुजाहिद थे।इस अवसर पर हाफिज अजीमुद्दीन खां इदरीश खां पूर्व जिला पचायत सदस्य मुनीर अहमद खाँ,पूर्व प्रधान कदीर खाँ,सरफराज खाँ, इशरत अली खाँ हाफिज अशफाक,हाफिज रशीद,गुड्डू खाँ,कौसर खाँ,मसूद खाँ,खालिद खाँ,अंजुम खाँ,मुनव्वर खाँ, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News