अयोध्या ! मनरेगा कार्य में धांधली,रजनपुर में खड़ंजा निर्माण में लगा दी पीली ईंट

0

मवई(अयोध्या) मवई ब्लाक अन्तर्गत रजनपुर गांव में मनरेगा से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है।ग्राम सभा में हुए खड़ंजा निर्माण में प्रधान ने सांठगांठ करके पीली ईंट लगवा दिया।जिसका एक वीडियो शोसल साइट्स पर वायरल हो रही है।वही मनरेगा के तकनीकी सहायक ने बताया कि पीली इंटा न लगाने का सख्त निर्देश दिए गए हैं।
मवई ब्लाक क्षेत्र के रजनपुर ग्राम सभा में मनरेगा से करीब 8 लाख रुपए की लागत से तीन अलग अलग स्थानों पर खड़ंजा लगवाने के कार्य चल रहा है।इसमें सामग्री अंश पर तीनो कार्यो पर अलग अलग स्टीमेट बना है। बताया गया है कि गांव से राजकुमार के ट्यूबवेल तक बने खड़ंजा मार्ग पर 80 फीसदी पीली ईंट लगाया गया है।वहीं अन्य कराए गए कार्यों की जानकारी के लिए कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।मामले में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव, तकनीक सहायक और ग्राम रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगा है।इस बारे में मनरेगा के तकनीकी सहायक प्रभाकर का कहना है कि करीब 195 मीटर का मुख्य मार्ग का खड़ंजा लगाया जा रहा है।जिसका अनुमानित लागत करीब पौने तीन लाख है।इसी तरह के गांव में तीन खड़ंजा अलग-अलग लगाए जा रहे हैं जो लगभग इसी प्रकार की दूरी के हैं।उन्होंने बताया कि खड़ंजा का कल भी निरीक्षण किया था और सख्त निर्देश दिया था कि पीली ईंटों का प्रयोग कतई ना किया जाए।मुख्य मार्ग का खड़ंजा है और पीली ईट लगाने का निर्देश किसी भी मानक में नहीं है।वही मामले में बीडीओ रशेष कुमार गुप्ता का कहना है कि जानकारी मिली है जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News