अयोध्या: बहुप्रतीक्षित गड्ढायुक्त मवई-पटरंगा रोड का निर्माण जल्द
बहुप्रतीक्षित गड्ढायुक्त मवई-पटरंगा रोड का निर्माण जल्द
खुशखबरी-आसान होगा सफर
राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक ये रोड सौ से अधिक ग्रामीणों का है मुख्य मार्ग
गड्ढे में तब्दील इस मार्ग के निर्माण के लिए वर्षों से चल रही थी मांग
मवई(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 से लिंक मार्ग मवई से अलियाबाद पर सफर करने वाले छात्र छात्राओं व यात्रियों के ये सुखद खबर है।जल्द ही ये रोड अब बनने वाली है।पीडब्ल्यूडी के अफसरों की माने तो इस रोड पर पेंटिंग कार्य हेतु टेंडर हो गया।और इसी सप्ताह में कार्य भी शुरू हो जाएगा।
बताते चले मवई से पटरंगा होते हुए अलियाबाद को जाने वाली ये सड़क वर्षों से गड्ढे में तब्दील है।ये सड़क सैकडों गांव के ग्रामीणों व पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आने जाने का मुख्य मार्ग है।रेलवे स्टेशन व पटरंगा थाना जाने के लिए भी लोग इसी मार्ग का ज्यादा प्रयोग करते है।लेकिन विगत 5 वर्षों से इस सड़क की हालत इतनी खराब हो गई थी कि देखने मे प्रतीत हो रहा था कि मानों सड़क पर गड्ढे नही बल्कि गड्ढे में ही सड़क बनी है।गड्ढामुक्त अभियान में भी ये सड़क गड्ढा मुक्त नही हो पाई।यात्रियों के इस गंभीर मामले को “खबरों की चौपाल” ने अपने पिछले अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर मवई ब्लॉक प्रमुख व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने अफसरों से मुलाकात कर इस मार्ग को शीघ्र बनवाने के लिए कहा था।हालांकि अभी एक माह पूर्व पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय अवर अभियंता अनूप शुक्ला द्वारा इस सड़क के गड्ढे भरवाए गए थे।जो थोड़े दिन में ही उखड़ गए।इन्होंने कहा था कि प्रयास चल रहा है शीघ्र ही बजट आने पर इस मार्ग को बनवाया जाएगा।गुरुवार को “चौपाल परिवार” से बातचीत के दौरान अवर अभियंता अनूप शुक्ल ने बताया इस मार्ग पर पेंटिंग हेतु 70 लाख का टेंडर विभाग द्वारा किया गया है।जिसका ठेका प्रिया कांस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है।सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा।