विश्व पर्यावरण दिवस : बरगद, पीपल पाकड़ पर्यावरण को बनाएंगे धाकड़

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगेगा हरिशंकरी पौधा

अयोध्या जिले के 835 ग्राम पंचायतों में आज लगेगा 2505 हरिशंकरी पौध

फोटो-बसौड़ी पौधशाला पर प्रधानों को वितरण किया जा रहा हरिशंकरी पौध

मवई(अयोध्या) ! विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बरगद पीपल और पाकड़ के हरिशंकरी पौधे रोपित किए जाएंगे।शासन द्वारा जारी इस निर्देश पर वन विभाग ने इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली है।जिले की 835 ग्राम पंचायतों में 2505 हरिशंकरी पौधे लगाने का लक्ष्य है।आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में अपना विशेष महत्व रखने वाले इन पौधों की देखभाल ग्राम पंचायत के जिम्मे होगी।पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मिलित रोपण को हरिशंकरी रोपण कहते हैं।पीपल में त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु महेश का वास माना जाता है।तो बरगद के वृक्ष को लेकर मान्यता है कि इसकी शाखाओं में विष्णु का निवास होता है। बरगद सदाहरित विशालकाय छाया वृक्ष है। पाकड़ का वृक्ष भी देवताओं की ओर से संरक्षित माना जाता है।पाकड़ सदा हरा-भरा रहने वाला वृक्ष है। इसका छत्र काफी फैला हुआ और घना होता है। इसकी शाखाएं जमीन के समानांतर काफी नीचे तक फैल जाती हैं। इससे घनी शीतल छाया मिलती है। पीपल एकलौता पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संतुलन में विशेष महत्व रखने वाले ये पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं।5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 48 वां जन्मदिन भी है।और इसी दिन विश्व पर्यावरण दिवस भी है।उप प्रभगीय वनाधिकारी के0एन0 सुधीर ने बताया कि वन विभाग की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले की 835 ग्राम पंचायतों में पांच जून को 2505 हरिशंकरी के पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधरोपण स्थल पर सुरक्षा व सिंचाई व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए है।पौधों की देखरेख का जिम्मा ग्राम पंचायतों पर रहेगा।रोपण के लिए नर्सरी पर पौधे तैयार कर लिए गए हैं।जो शनिवार को प्रत्येक प्रधानों को वितरण कर दिया गया है।रूदौली वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार को रूदौली रेंज के कुल 153 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी पौध का वितरण किया जा चुका है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News