बलिया:ट्रैक्टर मालिको को पुलिस का नोटिस,कागजात दिखाए नही तो होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने 27 जनवरी से अब तक 220 ट्रैक्टरों मालिकों को नोटिस भेजा है। कहा कि सभी संबंधित थाने पर अपने-अपने कागजात प्रस्तुत करें। जांच में कागजात सही नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस मिलने के बाद से ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि इस नोटिस का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सार्वजनिक मार्ग पर अधिकांश व्यवसायिक कार्य करते हुए पाया गया है। इसके अलावा अल्पवयस्क लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। इसके चलते सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर ट्राली से बालू व मिट्टी खनन तस्करी आदि कार्य अवैध रूप से किया जाता है।