अयोध्या:सजे पंडाल में 101 जोड़े एकदूजे के हुए
अयोध्या
■विकासखंड पूरा बाजार प्रांगण में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम
■ मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने की शिरकत
कन्यादान मानव जीवन का सर्वोत्तम दान है जो लोग धन के अभाव के कारण अपनी पुत्रियों का कन्यादान नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्यादान करने का अवसर मिल रहा है।
ये बातें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड पूरा बाजार के प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहीं। इस अवसर पर 101 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।
विधायक ने दंपति को, गैस चूल्हा, बर्तन, बैग, पायल, बिछिया व अन्य उपहार भेंट किए। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्या ने बताया कि सभी जोड़ों को राज्य सरकार से मिलने वाली 51 हजार की आर्थिक सहायता में से 10 हजार का सामान, 35 हजार नवविवाहिता के खातों में व छह हजार खर्च के रूप में दिए गए।
विवाह मंडप में वधू पक्ष के माता-पिता ने कन्यादान किया। समाजसेवी रक्षाराम यादव व शमसेर यादव ने जोड़ों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया।
मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, लाल साहब सिंह, कालिका सिंह, नंदकुमार सिंह, शिव नारायण तिवारी, गब्बर सिंह, मनीराम निषाद, सुनील सिंह व ओम प्रकाश यादव समेत अन्य मौजूद रहे।