कानपुर की मेयर का एक्शन, 13 करोड़ बकाए टैक्स वसूली के लिए सील किया मॉल
कानपुर: नए साल के मौके पर कानपुर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल के दरवाजो पर ताला लगा दिया गया। मॉल खाली कराया गया और महापौर मॉल के गेट पर जमीन पर बैठ गयी। मॉल में जाने वाले लोगो को रोका जाने लगा तो विवाद बढ़ गया। पता चला कि मॉल पर 13 करोड़ रुपये बकाया है। मॉल प्रबंधन नगर निगम को बकाया जमा नहीं कर रहा। इसी कारण उनपर महापौर ने एक्शन लेते हुए मॉल के तीन गेट बंद कर दिए और चौथे को भी सील करने की चेतावनी दे डाली।
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का तगड़ा एक्शन
दरअसल, कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय नए साल के पहले दिन सुबह सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल के तीन गेट में ताला लगा दिया। नगर निगम की कार्रवाई के बाद महापौर व अधिकारियों की मॉल के प्रबंधन के साथ मीटिंग हुई। बताया गया कि नगर निगम का मॉल पर 13 करोड़ रुपये का बकाया है।
जेड स्क्वायर मॉल के तीनों गेट पर लगाया ताला
मॉल पर दो साल पहले कार्रवाई की गयी थी लेकिन उसके बाद अब तक मॉल प्रबंधन ने बकाया जमा नहीं कराया। महापौर ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीधे बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल पहुंच कर उसे सील कर दिया। उनके साथ इस मौके पर अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह, अरविंद राय और रोली गुप्ता सहित सभी जोनल प्रभारी मौजूद रहे।