अयोध्या : फसल में पोक्का बोइंग नाम के नए रोग ने दी दस्तक

कोंछा बाजार(अयोध्या) ! बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के गन्ने की बुवारी फसल में पोक्का बोइंग नाम के नए रोग ने दस्तक दी है।जबकि पेड़ी गन्ने की फसल में यह बीमारी नहीं है।पहले एक-दो पौधे में यह दिखता है। धीरे-धीरे पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लेता है। एकाध पत्ती पीली होने से इसकी शुरुआत होती है। बाद में पत्ती सूखने लगती है। इसकी चपेट में आने से सीधा प्रभाव गन्ना उत्पादन पर पड़ता है।किसान इसे अभी तक कुनगा रोग समझते रहे। गन्ना विभाग के अधिकारी इसे बुक्का बोइंग नाम की नई बीमारी बताते हैं। इस बीमारी को गन्ने की नई प्रजातियों के साथ दस्तक देने की बात करते हैं। उनका कहना है कि अब यह गन्ने के खेत में दिखने लगी।यह बीमारी बीकापुर तहसील समेत क्षेत्र की समस्त बुवारी गन्ने की फसल इसकी चपेट में हैं।असकरनपुर के किसान भोला तिवारी का कहना है कि इस बार कुनगा रोग पर कोराजन एवं फरटेरा दवा बेअसर है लेकिन यह नयी बीमारी है। चीनी मिल व गन्ना विभाग फसल को बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा।किसान गन्ना फसल बर्बाद होते देख बहुत परेशान है।भारत सरकार के किसान कॉल सेंटर के अनुसार यह बीमारी बीज एवं मिट्टी को उपचारित न करने के कारण आई है। उन्होंने बताया कि किसानों को बुक्का बोइंग रोग से गन्ना फसल बचाने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड रसायन 500 मिलीग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव करने की सलाह दी और कहा कि यह तभी नियंत्रित होगा।कृषि रक्षा इकाइयों के पास पर्याप्त मात्रा में दवा छिड़काव के लिए उपलब्ध है।
