बड़ागाँव व मुबारकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नए डॉक्टरों की तैनाती
बड़ागाँव व मुबारकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नए डॉक्टरों की तैनाती
अयोध्या : सपा के अनूप सिंह द्वारा फरवरी में किये गए तहसील घेराव की मेहनत लाई रंग
सोहावल(अयोध्या) ! बड़ागांव व मुबारकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षों से रिक्त चल रहे प्रभारी चिकित्सक की तैनाती के आदेश होने पर सपाइयों ने हर्ष जताते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना का आभार व्यक्त किया है इस संबंध में निवर्तमान सयुस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ‘अनूप’ ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई वर्षों से चिकित्सक के ना होने के कारण क्षेत्रवासियों को इलाज हेतु बहुत ही कठिनाई उठानी पड़ रही थी अतः इस कारण विगत 29 फरवरी 2020 को सोहावल तहसील में समाज समाजवादी पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती के अलावा और भी जनहित के कई मुद्दों पर मांगे मांगी गई थी और इसके पश्चात जिला योजना की बैठक में भी प्रभारी मंत्री सतीश महाना के समक्ष इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल सीएमओ को उपरोक्त के संबंध में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया की शाशन ने बड़ागाँव में डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा तथा मुबारकगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर विकास यादव की नियुक्ति की है दोनों डॉक्टरों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। अरसे बाद डॉक्टरों की नियुक्ति पर सपा नेता दीदार अब्बास व राहुल मिश्रा ने हर्ष प्रकट किया है।