अयोध्या : नहीं हो सका दुर्गेश मिश्रा पर हमले का अभी तक खुलासा
महराजगंज(अयोध्या) ! थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व हुई दुर्गेश मिश्रा पर हमले का अभी तक खुलासा न हो सका और न ही गिरफ्तारी हुई। केवल अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जबकि क्षेत्र के विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू व लोकसभा में बसपा संसदीय दल के नेता व अम्बेडकर नगर के सासंद रितेश पाण्डेय व बसपा के सेक्टर को- आर्डिनेटर करूणाकर पाण्डेय,अपना दल नेता प्रमोद सिंह,बसपा नेता दिलिप कुमार विमल, उदय राज तिवारी आदि ने अस्पताल पहुंचकर हाल चाल जाना व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से अविलंब घटने के खुलासे के लिए वार्ता भी की थी,तबसे लगातार उनके घर पर सभी दल के नेताओं एंव क्षेत्र के संभरान्त व्यक्तियों का ताता लगा है। पूर्व विधायक अभय सिंह व उनके पिता भगवान् बक्श सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण मिश्रा,कांग्रेस से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह,भाजपा नेता रमेश सिंह, पत्रकार विपिन सिंह,कांग्रेस नेता जयकरण वर्मा आदि ने घटना की निंदा की है।