अयोध्या : साहित्यकार अनवर हुसैन खां की द्विभाषिक पुस्तकों का हुआ विमोचन
बुजुर्ग शायर रहबर ताबानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई गोष्ठी।
मवई ब्लॉक के नेवरा गांव में स्थित अजहर मंजिल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के नेवरा गांव में स्थित अजहर हुसैन मेमोरियल सोसायटी अजहर मंजिल में साहित्यकार अनवर हुसैन की अगुवाई में एक गोष्ठी आयोजित हुई।जिसमें हिंदी उर्दू भाषा मे लिखी हुई दो पुस्तकों का विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उर्दू के बुजुर्ग शायर रहबर ताबानी की अध्यक्षता में शुरू इस कार्यक्रम में दो पुस्तको उर्दू काव्य संग्रह मता शमीम रचयिता शमीम बीबीपुरी और भूले बिसरे सूफी कवि हिंदी शोध परक पुस्तक लेखक डॉ अनवर हुसैन की पुस्तकों का विमोचन किया गया।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक एवं कवि डॉ मखमूर काकोरवी थे जबकि विशिष्ट अतिथि उर्दू के स्कॉलर डॉ एहसन हैदर थे।गोष्ठी का संचालन सगीर नूरी बाराबंकवी ने किया।गोष्ठी में सगीर नूरी बाराबंकवी ने डॉ अनवर हुसैन की साहित्यिक सेवाओं पर एक शोध ग्रंथ प्रस्तुत किया।इसी प्रकार डॉ शमीम बीबीपुरी की शायरी पर डॉ अनवर हुसैन ने विस्तार से प्रकाश डाला।डॉ मखमूर काकोरवी और डॉ एहसन हैदर ने भी इन दोनों की साहित्यिक उपलब्धियों का वर्णन करते हुये पुस्तकों के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई दी।कार्यक्रम के दूसरे भाग में आयोजित गोष्ठी में अतिथिगण रहबर ताबानी, शमीम बीबीपुरी, डॉ मखमूर काकोरवी, सगीर नूरी, इल्तिफ़ात माहिर फैजाबादी, इरशाद बाराबंकवी और जफर दरियाबादी ने अपनी कवितायें प्रस्तुत की गोष्ठी में वैश्विक बीमारी कोरोना से सम्बंधित जागरूकता कविताएं भी प्रस्तुत की गयीं।कार्यक्रम में कोरोना से संबंधित समस्त साधनों सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर आदि का प्रयोग किया गया।कार्यक्रम में निशात खां पूर्व ब्लॉक प्रमुख, कौसर हुसैन,तौहीद इस्लाम, राजेश कौशल, अनिल यादव , लियाकत अली, मास्टर उजेर अहमद, समीउल्ला नेता आदि लोग उपस्थित रहें।