अयोध्या : सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर पटरंगा थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक
पटरंगा(अयोध्या) ! सावन मेला व कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पटरंगा थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीजे स्वामी ग्राम प्रधानों समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए।बैठक में मौजूद एसडीएम विपिन सिंह ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली।जिस पर लोगों ने अवगत कराया कि क्षेत्र में न ऐसा कोई मेला होता है न ही कोई यात्रा निकलती है।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कही कोई जगह डीजे नही बजेगा।डीएम ने डीजे पर पूर्ण पाबंदी लगाई है।एसओ पटरंगा संतोष सिंह ने कहा कोरोना काल मे तनिक भी लापरवाही अक्षम्य है।बैठक प्रधान नसीम खां प्रभात वर्मा सतीश यादव शेर बहादुर यादव अम्बिका यादव आदि लोग उपस्थित रहे।