अयोध्या : अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने गोदाम पर मारा छापा मचा हंडकप

0

अयोध्या ! विभाग में महीनों से चल घटतौली का खेल को लेकर मंगलवार को अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद सुनील वर्मा ने नवीन मंडी के गोदाम पर मारा छापा। छापेमारी के दौरान घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाद्य एवं रसद खाद्य एवं रसद विभाग अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद सुनील वर्मा ने नवीन मंडी के गोदाम की लापरवाही देख भडक गये और मताहतो को फटकार भी लगाई । लापरवाही का आलम यह रहा कि महीनों से इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब पडा है और बिना तौल के कोटेदारों को राशन को राशन दिया जा रहा था।जिसे देख अपर आयुक्त ने किया गोदाम का निरीक्षण किया और गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की।और गोदाम पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को फटकार भी लगायी ।निरीक्षण के दौरान सतेन्द्र नाथ पाण्डेय सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक, के.एल. तिवारी डिप्टी कमिश्नर खाद्य, सहायक नियन्त्रक बाॅट माप, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थित थे। नवीन मण्डी गोदाम पर निरीक्षण में यह पाया गया कि राशन दुकानदारों को गल्ला तौलने वाली मशीन, जिसकी क्षमता 5 टन है, बन्द पड़ी है। अपर आयुक्त खाद्य ने इस सम्बन्ध में सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक व मार्केटिंग के अन्य अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुये मशीन को गोदाम के अन्दर स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया।अपर आयुक्त के द्वारा 3 राशन की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें प्रवासी मजदूरों को 2 माह के लिये जारी किये गये अस्थाई राशनकार्ड आईडी पर खाद्यान्न दिये जाने की जाँच की गयी। पहली दुकान राम चन्दर गुप्ता विख- मसौधा, पहाड़गंज मे 3 प्रवासी मजदूरों को अपर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में खाद्यान्न दिलाया गया। दूसरी दुकान श्री राम जियावन, उचित दर विक्रेता नाका, नगर निगम, अयोध्या की देखी गयी। यहाँ भी 2 प्रवासी मजदूरों को अपनी उपस्थिति में राशन दिलाया गया। यहाँ एक महिला कार्डधारक को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न दिलाने की कार्यवाही की गयी। तीसरी दुकान चैक क्षेत्र के उचित दर विक्रेता, मो0 जावेद की देखी गयी।यहाँ पर कुल 16 प्रवासी मजदूरों के अस्थाई राशनकार्ड जारी किये गये हैं। मौके पर 2 प्रवासी को खाद्यान्न दिलाया गया।कोटेदार द्वारा जिन 9 प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न दिया गया था।उनमें से मौके पर उपस्थित 7 प्रवासी मजदूरों से अपर आयुक्त द्वारा पूंछताॅछ की गयी।प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न वितरण ई-पाॅस मशीन से प्रवासी के मोबाइल पर ओटीपी जनरेट करके कराया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी शोभ नाथ यादव द्वारा बताया गया कि आज की तारीख में 3525 प्रवासियों के अस्थाई राशनकार्ड जारी किये गये हैं, जिसमें 6187 लाभार्थी शामिल हैं। मौके पर सुशील मिश्र व गौरव प्रकाश चैधरी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा भरत लाल पाण्डेय क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुकानों पर वितरण कराते मिले। सभी निरीक्षित दुकानों पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी भी मौके पर उपस्थित पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News