अयोध्या : रोजेदार युवाओं ने स्टॉल लगाकर प्रवासी मजदूरो को कराया जलपान

0

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों मजदूर जो दूसरे राज्यो व शहरों में रहकर अपने घर का खर्च उठाते थे आज इस वैश्विक महामारी के चलते सबका काम ठप हो चुका है जिससे मजदूर टूट चुका है।महामारी की मार से बेरोजगारी व भूख प्यास तडप रहे पैदल व ट्रक तथा अन्य वाहनो से गुजरने वाले मजदूरो के लिए मवई क्षेत्र के रोजेदार नौजवानों ने पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी पौधशाला पर स्टॉल लगाकर आने जाने वाले सभी राहगीरों व प्रवासी मजदूरो को जलपान कराया।जलपान में पानी की बोतलें फ्रूटी बिस्किट चिप्स फल आदि खाद्यय सामग्री की व्यवस्था युवाओ द्धारा किया गया है।यह कार्यक्रम युवाओ द्वारा विगत शनिवार से चलाया जा रहा है।लोगो की भूख और प्यास मिटाने वाले युवाओं ने बताया कि इफ्तार पार्टी व ईद में खर्च होने वाले पैसे को हम सभी लोग मिलाकर आने जाने वाले सभी राहगीरों को जलपान कराकर परेशान लोगो की मदद करके इस वैश्विक महामारी मे हमे शान्ती मिलती है।लोगो को जलपान करा रहे युवा रोजा रखकर शाषन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताये गये निर्देशो को पालन करते हुए दस्ताना मास्क व एक दूसरे से दूरी बनाकर ही रह रहे है तथा प्रवासी मजदूरो व राहगीरो से भी महामारी से बचाव व प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News