July 27, 2024

अयोध्या : यह सुबह रही तूफानी सब कुछ उड़ा ले जाना चाहतीं थीं हवा

0

अयोध्या) ! एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को झेल रहा है। वहीं मौसम भी खासा नाराज दिखाई पड़ रहा है। इन दिनों जहां भयंकर गर्मी पड़ा करती थी वहीं मौसम के बदलते रुख ने इस समय सर्दी का एहसास करा रखा है।
क्षेत्र में कई दिनों से तेज हवाओं के साथ तूफानी बरसात व ओले पड़े हैं।

जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब आम की फसलें तबाह हो जाने की स्थिति में हैं। वहीं आज की सुबह भी तूफानी रही सुबह होते ही मौसम का रुख बदला बदला दिखाई दिया आसमान में काले बादल छाए रहे और हवाएं इतनी तेज थी कि वह सब कुछ उड़ा ले जाना चाहती थीं। सुबह इस कदर काले बादल छाए रहे की सूर्य के दर्शन ही नहीं हो पाए और सुबह होने का अहसास ही नहीं हुआ। सुबह के सात बजते- बजते हवाएं कुछ शान्त हुईं और बरसात शुरू हो गई।

धूलभरी आंधी के साथ मौसम ने फिर बदला मिजाज, हो रही जमकर बरसात ओले भी गिरे

अयोध्या : जिले में धूलभरी आंधी के साथ मौसम ने फिर बदला मिजाज।गुरुवार की सुबह जिले भर में आसमान में घने बादलों के साथ शुरू हुई धूलभरी आंधी।ओले गिरने के साथ हुई जमकर बरसात।मौसम के बदले रुख से जनजीवन हुआ अस्त ब्यस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News