July 27, 2024

अयोध्या : लॉक डाउन में साइकिल से डेढ़ हजार किमी0 का सफर तय कर मुम्बई से उमापुर पहुंचा युवक

0

बाबाबाजार (अयोध्या) : लॉकडाउन ने मुश्किलें बढ़ाईं तो बड़े शहरों में फंसे लोगों के सामने घर वापसी के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं रह गया। राह की तमाम दुश्वारियों की परवाह किए बगैर लोग अपने घर वापस चले आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई से अयोध्या तक लगभग डेढ़ हजार किमी का सफर मवई थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी शत्रोहन रैदास ने तय किया। वह मुंबई में काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद पहले रोजगार ठप हुआ और जब जेब भी खाली होने लगी तो घर निकलने की ठानी। ट्रेन-बस बंद होने के कारण साइकिल से सफर तय करने का फैसला लिया। रुपये व भोजन खत्म होने के बावजूद उसने अपनी मानसिक ताकत को कमजोर नहीं होने दिया और मुंबई से करीब 1500 किलोमीटर की दूरी 12 दिनों में साइकिल से तय कर रविवार को गांव पहुंचा।शत्रोहन ने बताया कि 22 अप्रैल की रात को वह साइकिल लेकर मुंबई से निकल पड़ा। दिन में अधिकांश समय साइकिल चलाता और थक जाने पर सड़क किनारे बंद दुकान या मंदिरों की छांव में आराम करता। जब कहीं दुकान खुली मिलती तो बिस्कुट खरीद कर खा लेता। जब कहीं सड़क किनारे किसी स्वयंसेवी संगठन की ओर से खाना वितरित होता मिल जाता तो खा लेता। कई दिन तो ऐसा रहा कि बिना खाए ही रहना पड़ा। रात में बारिश से बचने के लिए सड़क के नीचे बनी पुलिया या अंडरपास में शरण लेनी पड़ी। कहीं पुलिस वाले पकड़ लेते तो पांव पकड़ कर रोने व गिड़गिड़ाने के बाद मुक्ति मिल जाती थी और इसी तरह घर पहुंचा। शत्रोहन ने बताया कि अगर वह नहीं निकलता तो बिना भोजन के मर जाता।

चिकित्सकीय जांच के बाद शत्रोहन क्वारंटाइन।

जिले की सीमा पर पहुंचते ही बाबाबाजार चौकी प्रभारी देवेश त्रिवेदी ने एंबुलेंस को फोन कर सीएचसी मवई भेज दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने शत्रोहन को रौजागांव क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News