July 27, 2024

अयोध्या : लॉक डाउन के बीच तेरहवीं भोज,मामले की भनक लगते ही सक्रिय हुई पटरंगा पुलिस

0

भोज शुरू होने से पूर्व आयोजक को हिरासत में लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैनात हुई पुलिस।

पटरंगा(अयोध्या) ! देश में कोरोना वायरस का बढ़ता जा जा रहा है।कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है।लॉकडाउन के कारण लोगों से भीड़ न जुटाने की अपील भी इलाकाई पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है।पुलिस गांव गांव घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने का निर्देश भी दे रही है।इस बीच शासन द्वारा सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है।इतना ही नही लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर रोज पुलिसिया कार्रवाई भी की जा रही है।इन सबके के बावजूद कुछ ऐसे लोग भी समाज में है।जो नियम कानून को ताख पर रखकर बड़ा आयोजन आयोजित कर अपना प्रदर्शन करना चाहते है।हम बात कर रहे है।अयोध्या जिले के पटरंगा थाना अंतर्गत मानापुर गांव निवासी जागरूक इंसान जगन्नाथ यादव की।जो पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के प्रतिनिधि रहने के साथ साथ पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के प्रतिनिधि होने के अलावा क्षेत्रीय सपा नेता के रूप में भी चर्चित है।अभी हाल ही में इनकी 75 वर्षीय मां का निधन हो गया था।तीन दिन पूर्व पटरंगा पुलिस इनसे मुलाकात कर सामूहिक कार्यक्रम पर रोक की बात बताते हुए तेरहवीं में भीड़ न जुटाने की हिदायत दी थी।बावजूद लॉक डाउन के दरमियान शनिवार को आयोजित तेरहवीं भोज पर लगभग एक बीघे में भव्य टेंट लगवाया और हजारों लोगों को आमंत्रण दिया।भोज शुरू होने से पूर्व दोपहर तीन बजे ही इस कार्यक्रम की भनक लगते ही सीमा पर तैनात पटरंगा एसओ संतोष सिंह सक्रिय हुए।और भारी पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच टेंट आदि को हटवा दिया।और स्थल पर पुलिस तैनात करते हुए आयोजक जगन्नाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया।बाद में मौके पर रुदौली सीओ अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच आयोजको को कड़ी फटकार लगाते हुए ऐसे कार्यक्रम पर पूर्ण पाबंदी की बात कही।इन्होंने बताया रोक के बावजूद यदि ऐसे आयोजन करने का प्रयास करता है।तो आयोजक के साथ साथ टेंट मालिक कैटर्स के विरुद्ध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजक जगन्नाथ यादव को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News