अयोध्या : बिना सर्विस नियमावली के कई चेनमैन बन गए लेखपाल प्रोन्नत के नाम पर एआरओ ऑफिस में बड़ा खेल

0

[खबर संकलन-अयोध्या जिले वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की पेज से]

अयोध्या ! सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय का कारनामा देखिए। विभाग के पास अपनी सर्विस नियमावली नहीं है। दो-तीन वर्षों के दरम्यान कई चेनमैन को लेखपाल पद पर प्रोन्नत दे दी गई। सहायक अभिलेख अधिकारी भान सिंह विभागीय सेवा नियमावली न होने को स्वीकारते हैं लेकिन कहते हैं कि प्रोन्नत प्रकरण उनसे पहले का है। विभागीय प्रोन्नत घोटाले का खेल सामने भी न आता अगर समाजवादी पार्टी के नेता नुसरत कुद्दूसी आरटीआई में विभागीय सर्विस नियमावली की जानकारी न मांगते।आरटीआई के जवाब में कार्यालय में उपलब्ध न होने की जानकारी दी गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब विभाग के पास अपनी सर्विस नियमावली ही नहीं है तो प्रोन्नत कैसे दी गई। सहायक अभिलेख अधिकारी का ऑफिस कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी कक्ष से चंद कदम की दूरी पर है।बेखौफ अधिकारियों ने प्रोन्नत के नाम पर यह खेल कर डाला विभागीय कानाफूसी के बाद सच जानने के लिए सपा नेता ने जन सूचना अधिनियम के तहत चार बिंदुओं के बारे में जानकारी मांगा तो चौंकाने वाला यह सच सामने आया। आरटीआई में जानकारी जिलाधिकारी की एक जांच रिपोर्ट से संबंधित भी सपा नेता ने मांगी थी।यह जांच रिपोर्ट सर्वे नायब तहसीलदार शफीउल्लाह के खिलाफ जांच रिपोर्ट में उसे प्रभार दिलाने में शामिल अधिकारी कर्मचारियों के उत्तरदायित्व निर्धारण से संबंधित है।जन सूचना मे कार्रवाई का विवरण कार्यालय में न होने की जानकारी दी गई है जबकि जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में प्रतिलिपि तामीला कराने व अनुपालन कराने का उल्लेख सहायक अभिलेख अधिकारी के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News