अयोध्या : रहमत बरकत व मगफिरत का पवित्र माह रमजान में इबादत कृपया अपने घर मे ही करें-निपुण

पुलिस की सक्रियता से ही जिले में एक भी केस नही-सहायक पुलिस अधीक्षकपटरंगा(अयोध्या) ! रहमत बरकत व मगफिरत के पवित्र माह रमजान को लेकर पटरंगा थानान्तर्गत हाइवे पुलिस चौकी पर बुधवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह द्वारा एक शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों के अलावा क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित हुए।बैठक को सम्बोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक /रुदौली क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल ने उपस्थित मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों से अपील किया कि कोरोना महामारी के फैलाव को लेकर इस बार रमजान माह में रोजेदार अपने घरों में ही रहकर इबादत करें।नमाज और तरावीह अपने अपने घरों में पढें।मस्जिद में जाने की आवश्यकता नही है क्योंकि मस्जिद जाने से नमाजियों की भीड़ बढ़ सकती है।उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश के लोग चिन्तित हैं।क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जो इलाज से नही बल्कि एहतियात से रोकी जा सकती है।सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपना जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न आये यदि एक भी केस पॉजिटिव आ गया तो सब की नींद हराम हो जायेगी।उन्होंने कहा कि अभी तो सब्जी तथा आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिये निकल जाते हैं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद घरों से बाहर निकल भी नही सकते हैं।खाकी का कोई रंग नही होता है पुलिस के लोग होली दीवाली,ईद तथा अन्य त्योहार नही मना पाते हैं।पुलिस की सक्रियता से ही अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही मिले है हम चाहेंगे कि यह स्थित आगे भी बरकरार रहे एक भी केस पॉजिटिव न मिले।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सभी लोग घर के बाहर न निकले तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें।
