अयोध्या : ज्यादा जरुरी हो तभी बाइक निकाले डीएम

0

अयोध्या । लाक डाऊन बढने के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। और अधिकृत दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन व अधिक से अधिक होम डिलीवरी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।लॉक डाउन का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने चौक, फतेहगंज, नाका, पूराकलंदर भदरसा, कैला केशवपुर, उसरू, अमौना, गद्दोपुर सहित सहित कई अन्य विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाक डाउन का जायजा लिया। अधिकारी को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।श्री झा ने लोगों से बिना मास्क बाहर न निकलने,सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये।बहुत ही ज्यादा जरुरी हो तभी बाइक से अकेले व हेलमेट लगाकर निकले।यूपी सरकार द्वारा जारी पास लेकर ही बाहर निकलें दुकानदार सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ही दुकान खोले एवं अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये, एवं 02 बजे के बाद ज्यादा से ज्यादा होम डिलवरी कराया। होम डिलवरी का नम्बर दुकानों के सामने चश्पा करायें,मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन कर ही बाहर निकले। जिलाधिकारी द्वारा जारी पास को गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। क्वारटीन किये गये लोगें बाहर कतई नहीं घूमें अन्यथा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News