अयोध्या: कोरोना महामारी -जिले के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की फीस माफ हो -पवन पांडेय

*👉🏻[जिले के तमाम प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस को माफ किया जाना चाहिए -पवन]*
*👉🏻[श्री पांडे ने कहा कि इस वायरस के चलते जिले के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।]*
[KKC ब्रेकिंग न्यूज]
■■■■■■■■■
अयोध्या-:
=======समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां कहा कि करोना वायरस के चलते आए इस संकट को देखते हुए जिले के तमाम प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के फीस को माफ किया जाना चाहिए ।श्री पांडे ने कहा कि इस वायरस के चलते जिले के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी जिले वासियों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है ।अवधपुरी वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड व आचार्य नरेंद्र देव वार्ड समेत कई इलाकों में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ 500 से भी ज्यादा लोगों को आज भोजन उपलब्ध कराया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की तारीफ करते हुए ऐसे मौके पर उनकी मदद किए जाने को सपा द्वारा उठाया गया एक बेहतरीन कदम बताया ।श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया है कि प्रदेश का कोई भी इंसान भूखा ना सोने पाए ऐसे में जरूरतमंदों वा गरीबों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी रोज 500 से ज्यादा लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है ।श्री पांडे ने कहा की करोना वायरस के चलते जिले के लोगों को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस 3 महीने तक के लिए माफ कर देनी चाहिए ।विद्यालयों द्वारा उठाया गया यह कदम जिले के लोगों को खासी राहत देगा। श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले के लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी हैं और करोना वायरस से लड़ने के लिए जिस किसी भी वस्तु की जरूरत हुई समाजवादी पार्टी उसे मुहैया कराएगी। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के छोटे भाई व सपा के वरिष्ठ नेता पंकज पांडे ने ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन मुहैया कराने का जिम्मा उठाया है, श्री पांडे ने अब तक 1000 से अधिक इलाकों में भोजन उपलब्ध कराकर लोगों की मदद की है ।श्री यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में जब तक इस स्थिति पर काबू नहीं पाया जाता गरीबों की मदद के लिए भोजन मुहैया कराती रहेगी इस मौके सपा नेता संजीत सिंह ,बबलू पंडित, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे
