अयोध्या : मवई ब्लॉक प्रमुख का राशन वितरण कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी,अब तक 36 गांवो के जरूरतमंद को पहुंचाया खाद्यान्न

0

मवई(अयोध्या) ! कोरोना के चलते पूरे देश मे चल रहे लॉक डाउन में देश के पीएम सीएम सहित नेता अभिनेता डॉक्टर पुलिस के अलावा अन्य कई संस्थाएं इस महामारी से जंग लड़ते हुए आमजनमानस को हर प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दिन रात एक किए है।सरकार भी मजबूर लोगों की मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया है।इसी बीच अयोध्या जिले के मवई ब्लॉक प्रमुख व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने भी अपने ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों व मजरों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों सहित भाजपा कार्यकर्त्ताओं की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित कराकर एक सूची बनवा रहे है।जो वास्तव में गरीब निराश्रित व असहाय है।और चिन्हित लोग भूखे न सोए इसलिए पांच दिन कर राशन व सब्जी के साथ हाथ धोने के लिए एक साबुन का किड तैयार कर अपने सहयोगियों के हाथ उनके घरों तक पहुंचा रहे है।विगत तीन दिन में इनके कार्यकर्त्ता पटरंगागांव मखदूमपुर रानीमऊ नूरपुर सुल्तानपुर पूरे मुरली अशरफपुर गंगरेला ग्राम सभा के लगभग 36 मजरों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को राशन का पैकेट प्रदान किया है।ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने बताया कि अभी तक रोज लगभग 170 पैकेटों का वितरण किया जाता रहा है।लेकिन आज से एक और टोली रवाना की जा रही।जिससे पहले चरण में अतिशीघ्र मवई ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के मजरों में राहत पैकेट पहुंच सके।इन्होंने बताया कि अन्य लोगों का आवाहन किया है कि इस विषम परिस्थिति में हर व्यक्ति आगे आये और यथा सम्भव जरूरतमंद की मदद करे।इन्होंने कहा मेरा प्रयास है कि मेरे ब्लॉक में कोई भी गरीब भूखा न सोए।इन्होंने अपना मोबाइल न0 -9839571200 को सार्वजनिक करते हुए मवई ब्लॉक के लोगों से अपील की है कि आपके गांव कोई ऐसा जरूरत मंद है तो उसकी सूचना तत्काल दे।जिससे उसे तत्काल राहत पैकेट भेजा जा सके।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन के निर्देश पर ब्लॉक क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों द्वारा गांवो को सैनिट्राइज करने के लिए ब्लीचिंग व सोडियम क्लोराइड का छिड़काव शुरू करा दिया गया है।इसलिए सभी क्षेत्रवासी अपने अपने घरों में रहे।स्वस्थ रहे मस्त रहे।पुलिस के जवान जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्यकर्मी व हम सभी आपकी सेवा में लगे है।किसी को कोई समस्या तत्काल क्षेत्रीय पुलिस चौकी थाना हमारे न0 व 112 पर फोन करें।सभी मिलकर आपकी समस्या हल करेंगे।ब्लॉक प्रमुख के इस पुण्य कार्य मे इनके सहयोगी विजय मिश्र दीपक शुक्ल श्याम जी गुप्त अर्पित मिश्र अनूप मिश्र सुनील गुप्त आशीष गुप्त सुनील मिश्र भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह अशोक कुमार रावत राम सरन रोशन आदि टीम के सदस्य जो राहत पैकेट बनाने व उसे जरूरतमंद तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News