अयोध्या : दिल्ली से आए लोगों को गांव के बाहर ही रोका,जांच के बाद गये अपने घरों को

0

अमानीगंज(अयोध्या) ! खंडासा थाना क्षेत्र के नरसड़ा गांव में बृहस्पतिवार की भोर में चार बजे तकरीबन दो दर्जन लोग दिल्ली से गांव आ गए। जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को हुई गांव वालों ने उनको गांव के बाहर स्थित विद्यालय परिसर में ही रोक दिया।गांव वालों ने कहा जब तक आप सबकी जांच नहीं हो जाती तब तक गांव के अंदर न आइए। खास बात यह रही कि गांव वालों के साथ साथ उनके परिवार वाले (बीबी – बच्चे ) भी गांव के अंदर घुसने के लिए रोक रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि पहले आप सब की जांच हो जाए तब आप लोग अपने घरों में जायें। गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने कोरोना कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। जानकारी देने के तकरीबन सात घंटे बाद दिन में 11:00 बजे मेडिकल टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय नरसड़ा पहुंची जहां पर राजितराम, मनीराम, सालिकराम, दिनेश, रामू, भगवती प्रसाद, रामकुमार, शिवकुमार मौर्य, सोनू मोर्या, शिवराम, रमई, पंकज, अरविन्द मौर्य, सीताराम, आशाराम, केशवराम, जयकरन, राम वचन, राम सनेही, राजेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार, राम आनन्द आदि लोगों का चेकअप किया गया।हालांकि चेकअप के बाद चिकित्सकों ने आवश्यक एहितिहात बरतने की सलाह देते हुए उन्हें गांव में घुसने की अनुमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News