कोरोना को मात देने में मददगार साबित हो रहा मोदी का शौचालय।

कोरोना को मात देने में मददगार साबित हो रहा मोदी का शौचालय।
इस महामारी से बचने के लिए लोगों ने शुरू किया शौचालय का प्रयोग।
ग्रामीण बोले वास्तव में इस बुरे वक्त में घर पर बना सरकारी शौचालय आ रहा काम।
मवई ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव गांव बनवाया गया शौचालय इस समय लोगों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।ग्रामीणों की माने तो पूरे विश्व के लिए आतंक का पर्याय बन चुका कोरोना वाइरस से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी।अब भी उत्तर प्रदेश के 16 जनपद को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एहतिहात के तौर पर लॉक डाउन किया गया है।सीएम पीएम सहित जिला प्रशासन आम जनमानस को बाहर न निकलने का आवाहन किया जा रहा है।ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गांव गांव में बनवाया गया शौचालय कोरोना से लड़ने में मददगार साबित हो रहा है।शौचालय का प्रयोग कर निकली लाभार्थी रमेश धोबी व कमला देवी का कहना है कि भैया वास्तव इस महामारी के डर की वजह से घर वालों ने बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी।ऐसे प्रधानमंत्री का ये शौचालय बहुत कारगर साबित हो रहा है।पटरंगा गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रभात वर्मा नूरपुर प्रधान सहजराम व मवई प्रधान संघ अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि इस महामारी के फैलाव को रोकने में ये शौचालय भी बहुत कारगर साबित हो रहे है।मवई ब्लॉक के एडीओ पंचायत विकास चंद्र दूबे ने बताया कि मवई में कुल 55 ग्राम पंचायतों में अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत 20 हजार 6 सौ 71 शौचालय बनवाये गए है।और लगभग 18 हजार 8 सौ 40 शौचालय की फोटो भी अपलोड हो गई है।मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने बताया कि लाभार्थी इन शौचालयों का इस समय भरपूर प्रयोग कर रहे है।जो कोरोना से जंग लड़ने में सहायक सिद्ध हो रही है।
