CAA प्रोटेस्ट: नुकसान की भरपाई के 70 लाख की वसूली ,प्रशासन ने भेजा नोटिस

0

लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ की भरपाई के लिए लखनऊ प्रशासन ने वसूली के लिए फाइनल आदेश जारी किया है. लखनऊ प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के चलते 16 लोगों पर 69 लाख 48 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, उन्हें ये धनराशि 30 दिन के भीतर जमा करानी होगी. ये प्रदर्शन 19 दिसंबर 2019 को हुआ था.

70 लाख की वसूली का आदेश

लखनऊ में 19 तारीख को CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा और तोड़ फोड़ के आरोप में तकरीबन 29 लोगों को नोटिस जारी किया था. 10 आरोपी प्रशासन के आरोपों का जवाब नहीं दे सके. जबकि पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान 13 लोग निर्दोष साबित हुए.

मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषियों को सरकारी खजाने में पैसा जमा करने का आदेश दिया है. इनसे कुल 69 लाख 48 हजार 900 सौ रुपये की वसूली का नोटिस दिया गया है.

19 दिसंबर को हुआ था प्रदर्शन

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में लखनऊ में कई संगठनों ने 19 दिसंबर 2019 को सड़कों पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान कई जगह पथराव, हिंसा और आगजनी की घटनाएं की गई थीं. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News