अयोध्या : होली के परिपेक्ष्य ग्राम प्रहरियों के साथ पटरंगा थाने में हुई बैठक

मवई(अयोध्या) ! आगामी होली पर्व शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने की मंशा से थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित की।बैठक में उन्होंने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि वे होली त्योहार की पूर्व संध्या पर सम्पन्न होने वाले होलिका दहन नियत स्थल पर ही सम्पन्न हों इसके लिये वे अपने अपने गांव में आयोजन कमेटी के सदस्यों को बताएं कि होली के दिन निर्धारित समय के बाद कोई भी होली के रंग का प्रयोग न करे।न ही दूसरे सम्प्रदाय के सदस्यों के ऊपर रंग डालें जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति बिगड़ने की संभावना अकारण उतपन्न हो।उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दिन अक्सर देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व दूसरे की चोरी से लकड़ी आदि जलाने के लिये उठा लाते हैं ऐसे शरारती तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने एक एक ग्राम प्रहरियों से होलिकादहन स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
