अयोध्या-रूदौली:किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में नारा लगाते हुए कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापनरुदौली अयोध्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों से सम्बन्धित विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये नायब तहसीलदार रुदौली वीरेन्द्र कुमार को सौंपा।भेलसर चौराहे पर इकट्ठा होकर पी सी सी सदस्य मुनीर खां युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह तथा नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक रूदौलवी की अगुवाई में किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान तथा केंद्र व प्रदेश विरोधी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रुदौली तहसील पहुंचे।
उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में तमसा नदी के नाम पर हजारों किसानों की जमीन जबरन खोदने तथा मुआबजा न देने,तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण गेंहू की फसल नष्ट होने से किसानों को मुआवजा देने,किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने,किसानों को दो सौ यूनिट बिजली माफ करने,गन्ने का पूरा भुगतान करने तथा गन्ने का रेट चार सौ रुपये करने ,गेंहू व धान की खरीद समय से करने तथा गेंहूँ का रेट 32 सौ रुपये करने सहित अन्य मांगे थी।
नायब तहसीलदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगो को डी एम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेज दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह लल्लू, क्वार्डिनेटर राम अनुज यादव, जिला उपाध्यक्ष हाजी अकील खां,मुजतबा खां ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला, प्रताप बहादुर सिंह,मो0 इरफान खान,मान सिंह,मो0 रफीक ,नैयर भेलसर,मो0 सद्दाम,फैज खान,मो0 शुऐब खां, अशोक गुप्ता,मुजफ्फर हसन खां, प्रधान हरिकेश,प्रधान ताज मो0,दरवेश खां, हरिप्रसाद वर्मा,सुहेल अहमद,मसरूर खान,सिराज अहमद,आदिनाथ मिश्रा आदि थे।