July 27, 2024

अयोध्या : पीएम मोदी व सीएम योगी आर्द्रभूमि को संरक्षित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ-राजीव तिवारी

0

आर्द्र भूमि संरक्षण के लिये वन रेंज कार्यालय पर मनाया गया वेटलैंड दिवस,इस दिवस पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।

रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली वन रेंज कार्यालय पर विश्व वेंटलैंड दिवस मनाया गया।इस अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कृष्णावती राम नरेश डिग्री कालेज के प्रशासक देवेंद्र शुक्ल व संचालन फारेस्टर नरेंद्र राव ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी का सभी डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी व अन्य वन कर्मियों ने माल्यार्पण वेक फलदार पौध भेंटकर स्वागत किया।तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने वेटलैंड्स के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वेटलैंड्स जटिल पारिस्थितिकी प्रणालियां हैं।जिनमें अंतर्देशीय तटीय और समुद्रीय प्राकृतिक वास की व्यापक श्रृंखला शामिल हैं।इनमें नम और शुष्क दोनों वातावरण की विशेषताएं पाई जाती हैं और ये अपनी उत्पत्ति भौगोलिक स्थिति जल वैज्ञानिक व्यवस्थाओं के आधार पर व्यापक विविधता दर्शाती हैं।इन्होंने विलुप्त हो गई तमसा नदी के जीर्णोद्धार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी दोनों सरकारों द्वारा आद्र भूमि नदी पोखर कुंआ झील आदि को संरक्षित करने के लिए तरह तरह की योजनाएं संचालित किए हुए है।

इन्होंने कहा ऐसे जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम गांव गांव में बड़े पैमाने आयोजित कर लोगों को अभी भी जागरूक करने की आवश्यकता है।जिससे समाज का हर व्यक्ति इन्हें संरक्षित करने के लिए प्रयासरत देखे।इस अवसर पर गोष्ठी में जगदीश यादव अरविन्द मिश्र हरिशंकर यादव एखलाख अहमद रामकेवल शीतला प्रसाद यादव राजबहादुर राम नेपाल प्रेम कुमार सहित अन्य लोग गोष्ठी में उपस्थित रहे।

जागरूकता सम्बन्धी बांटे गए पत्रक

डीएफओ मनोज खरे के निर्देश पर दौली वन रेंज कार्यालय पर विश्व वेंटलैंड दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में आये लोगों को क्षेत्रीय रेंजर ओम प्रकाश द्वारा विश्व वेंटलैंड जागरूकता सम्बन्धी उपलब्ध पुस्तक व पत्रक भी बांटा गया।पत्रक बांटते हुए सभी वन कर्मियों ने लोगों से अपने अपने क्षेत्र में स्थित आद्र भूमि को संरक्षित करने का आवाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News