July 27, 2024

अयोध्या : कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

0

अमानीगंज(अयोध्या) ! क्षेत्र के धरौली गाँव में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ विशाल मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा को समीपवर्ती गांवों तथा देवस्थानों पर गाजे-बाजे के साथ निकालकर श्रीमद्भागवत कथा के लिए जन जागरण किया गया। कलश यात्रा को शुभारम्भ गहनाग मंदिर के पुजारी राम बिहारी तिवारी व गायत्री परिवार के बंशीधर द्विवेदी ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।कलश यात्रा धरौली गाँव से निकल कर अटेसर गाँव होते हुए अटेसर बाजार सहित कई स्थानों तक गई । 51 मंगल कलश सिर पर धारण किए हुई सैकड़ो महिलाएं मंगलगीत गाते हुए चल रही थीं।

इस खबर को भी देखो

जगह-जगह गाँवों, चौराहों पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं के जयघोष से माहौल भक्ति रस में डूब गया। मंत्रोच्चारण के बीच श्रीमद्भागवत कथा की विधिवत शुरुआत की गई। कथावाचक आचार्य ज्ञान चन्द द्विवेदी ने विधि विधान पूर्वक पूजन कर ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया।मंगल कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान शिव वरदान शुक्ला , जितेन्द्र शुक्ला ,भवानी फेर मिश्न , बब्बन शुक्ला ,राकेश सिंह , पवन सिंह , शिक्षक नेता जय हिंद सिंह , ज्ञान धर दुबे ‘मदन’ , प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू , प्रधान बबलू सिंह ,योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्रीय जनता व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News