अयोध्या : कुत्ते के हमले में घायल वनरोज का वनकर्मियों ने कराया उपचार

0

मवई(अयोध्या) ! विकासखंड मवई अन्तर्गत बघेड़ी गांव में कुत्तों के हमले से एक वनरोज(नीलगाय) शिशु गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी प्रेम के साथ पहुंचे बीट प्रभारी अरविंद मिश्र ने उसे खेत से उठाकर नेवरा वन चौकी लाए।और पशु चिकित्सा अधिकारी मवई डा0 सीवी वर्मा को बुलाकर उसका उपचार कराया।

जानकारी के मुताविक बघेड़ी गांव से सटे जंगल के किनारे वनरोज का झुंड विचरण कर रहा था।जिसे देख गांव के खूँखार कुत्तों ने दौड़ा लिया।कुत्तों को देख वनरोज शिशु जान बचाने के लिए जंगल से भटककर गांव की ओर भागा।लेकिन खूँखार कुत्तों ने उस पर हमला बोल लहूलुहान कर दिया।कुत्तों से बचने के लिए वनरोज शिशु खेत की ओर भागा।जहां किसान द्वारा खेत के किनारे लगाए गए चायनीज कटीले तार में फंसकर बुरी तरह घायल हो बघेडी गांव निवासी कृष्ण मगन के गन्ने के खेत मे जा गिरा।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के बीट प्रभारी अरविंद मिश्र ने घायल वनरोज शिशु का उपचार कराकर उसे वन चौकी नेवरा में रखा गया है।श्री मिश्र ने बताया अब उसकी हालत ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News