Ayodhya:थाना हैदरगंज दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हैदरगंज ।हैदरगंज पुलिस ने घर में घुसकर दुराचार सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । तो वहीं थाना क्षेत्र कि एक गांव में बवाल के साथ लोगों से अभद्रता कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग में जेल भेज दिया ।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि हैदरगंज थाने में महीने पहले दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 345/19 धारा 376, 147, 452, 504, 506 व 3(2) वी एससी एसटी एक्ट के आरोपी सुजीत यादव पुत्र राम भवन यादव निवासी बड़ी इंती पछियाना को संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान थाने के उपनिरीक्षक दिवाकर कुमार और कांस्टेबल मनोज मौर्या ने गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया ।
वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के न्यूना पूरब गांव में बवाल व अभद्रता कर रहे संजय कुमार मौर्य पुत्र परमानंद मौर्य को थाने के उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने शांति भंग में पाबंद करते हुए चालान कर दिया जिसे उप जिलाधिकारी बीकापुर की अदालत में भेज दिया गया
