अयोध्या : डांस चैंपियनशिप के सेमी फाइनल का आयोजन

0

अयोध्या ! अयोध्या डांस चैंपियनशिप के सेमी फाइनल का आयोजन समारोह पूर्वक झुनझुनवाला कॉलेज प्रेक्षा ग्रह में संपन्न हुआ। सेमी फाइनल का उद्घाटन अवध विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख श्री अजय प्रताप सिंह के द्वारा नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ ।उद्घाटन समारोह में आए हुए विशिष्ट अतिथ डॉ राममनोहर लोहिया, अवधविश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह,श्याम सुंदर सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष जनार्दन पांडे बबलू सेमी फिनाले जज श्री ऋषि अरोड़ा (डांस प्लस कोरियोग्राफर) ,श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव (शिक्षाविद- पत्रकार) इंडिया गॉट टैलेंट के हर्षित पुरी का स्वागत बुके देकर किया गया। आज के सेमी फिनाले में 125 बच्चों ने प्रतिभाग किया दूसरा सेमी फिनाले 19 जनवरी को झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में होगा जिसमें जिले के बाहर के प्रतिभागी भाग लेंगे ग्रैंड फिनाले 31 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें डांस मास्टर धर्मेश व तमाम बड़े स्टार का आना होगा।

अयोध्या : ये भी जाने कि मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने क्या कहा-देखिए इस वीडियो में।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बशर्ते की उनको एक उचित प्लेटफार्म मिले इस काम को पूरा करने का नेक काम जो और अयोध्या डांस चैंपियनशिप के आयोजक कर रहे हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय है और मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।ओमप्रकाश सिंह वह जनार्दन पांडे बबलू ने आए हुए सभी लोगों को मार्गदर्शन देते हुए बोला कि अगर बच्चों का भविष्य सवारना है तो हमेशा उनको उनके रुचि के विषय में आगे बढ़ाएं। आयोजक शिवम श्रीवास्तव, उज्जवल चौहान ने आगंतुकों का धन्यवाद दिया सेमीफाइनल की जज श्रीमती स्मिता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप को इस मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का सही अवसर प्राप्त होगा।अन्य जज श्री अरोड़ा व श्री पूरी ने अपने मंच प्रस्तुति से सभी का मन मोहा।इस अवसर पर शुभांग, श्रुति यादव,सुभम,लवलेश,मनमीत,हिमांशु, तान्या निकिता शुभी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News