अयोध्या :बीकापुर -सरपत काटने को लेकर पक्षों में मारपीट,आधा दर्जन घायल-दो गंभीर

बीकापुर(अयोध्या) ! सरपत काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई घमासान मे आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सरेसर गांव की है । इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है । श्याम राजी का आरोप है कि पड़ोस के संजय दिलीप अभिषेक और अविनाश उसके सरपत को जबरदस्ती काटने पहुंचे मना करने पर लाठी-डंडों से लैस होकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दौड़ा लिए जब श्याम राजी जान बचाने के लिए घर में घुस गई तो हमलावर घर में घुसकर उसे व उसकी पुत्री अर्चना को बुरी तरह से मारा-पीटा बचाव में जब परिवार के रामसूरत और ज्ञान माता दौड़ी तो हमलावरों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। जबकि संजय का आरोप है की गुरुप्रसाद पुत्र शिव नायक व दीपा पत्नी भागीरथी सरपत काटने के बहाने सहयोगियों के साथ उसके घर पर चढ़कर उसे लाठी-डंडों से मारा-पीटा श्याम राजी पत्नी भागीरथी की तहरीर पर आरोपी संजय पुत्र शिव नायक दिलीप पुत्र शिव नायक अभिषेक व अविनाश पुत्र दिलीप के विरुद्ध अपराध संख्या 12 धारा 323 504 506 452 336 व 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि संजय कुमार पुत्र शिव नायक की तहरीर पर गुरुप्रसाद व दीपा पुत्री भागीरथी के विरुद्ध अपराध संख्या 13 धारा 323 , 504 , 506 , 336 व 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों में अर्चना की हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना में संजय कुमार उनकी भाभी तथा दूसरे पक्ष के श्याम राजी अर्चना राम सूरत व ज्ञान माता को चोटे आई है।
