रूदौली:किसान बीमा क्लेम पर ठगी शाखा प्रबंधक, कैशियर व एक अन्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

0

शाखा प्रबंधक, कैशियर व एक अन्य पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

किसान वीमा क्लेम दिलाने के नाम पर करता था ठंगी

रुदौली । तहसील क्षेत्र में दुर्घटना मे किसान वीमा क्लेम दिलाने के नाम ठंगी करने वाले युवक पर लगभग दो साल बाद मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद आखिरकार पुलिस को जालसाज करने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करना ही पड़ा।
अमर भारती अखबार में छपी खबर मे छपी खबर का असर मुजफ्फरपुर गांव निवासिनी चमेला पत्नी राम मनोहर के तहरीर पर शिव कुमार गुप्ता पुत्र छोटे लाल निवासी पूरे काजी रुदौली, यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया रुदौली के शाखा प्रबंधक व यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया के कैशियर सहित तीन लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। जबकि जालसाज पुलिस के हत्थो से कोसों दूर है।अभियुक्त खुलेआम धूम रहा है उसके बाबजूद पुलिस गिरफ्तार नही कर पा रही है। जबकि कोतवाली से जालसाज के घर की दूरी मात्र दो सौ मीटर की है। अब सवाल यह है कि पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है या फिर पुलिस कही न कही जालसाज के दबाव मे है।बावजूद जनता मे इस बात को लेकर चर्चा है कि कोतवाली मे मामले को लेकर यह कोई पहला मौका नही है इसके पहले भी इसी तरह के मामला कोतवाली मे पहुंच चुका है। उस समय भी पुलिस ने दरिया दिली दिखा कर छोड़ दिया था।पुलिस की मजबूरी कुछ भी रही हो एक ही व्यक्ति इसी तरह के मामले में पुलिस के गिरफ्त में आ रहा है।उसके बावजूद कैसे छूट जाता है ये पुलसिया हथकण्डे नही तो और क्या है। इस तरह की कार्यवाही से मुल्जिम साफ सुथरा बच जाता क्षेत्रीय जनता आए दिन ठंगी का शिकार होती रहती है।मामले में पुलिस का अपना नज़रिया कुछ भी हो परन्तु धारा 419,420,406,323,504 लगने के बावजूद यदि मुल्जिम बच जाता है जनता की शक की सुई सीधे कोतवाली पुलिस पर रहेगी। देखना यह है कि इस मामले मे पुलिस का रोल क्या होता है। यह आने वाला समय बतायेगा।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुकदममा दर्ज कर जाच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News