अयोध्या : नागरिकता बिल को लेकर किसी को भी डरने की नही जरूरत-एसपी ग्रामीण

पत्रक बांट बिल के बारे में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी,सीओ ने कहा जनपद में धारा 144 लागू,कानून का सभी करे पालन।
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना परिसर में पूरे देश में चल रहे नागरिकता संशोधन बिल के क्रम में हो रहे प्रदर्शनों का विरोध के चलते आ रही दुश्वारियां शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व जन सामान्य हितार्थ जनपद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ शैलेन्द्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र यादव के संयोजकत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।उक्त बैठक में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल CAA भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है जिसके बारे में कुछ दुराग्राही व्यक्तियों व संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत व राजनीतिक फायदे को लेकर भ्रामक दुस्प्रचार किया जा रहा है।ऐसे लोगों व संगठनों के द्वारा इस दुस्प्रचार प्रसार से क्षेत्र व देश में भय पैदा कर तनाव व अस्थिरता का माहौल भी बनाने की कोशिश की जा रही है। जो कि सरासर गलत है।
ऐसे में आप सभी से मेरा अनुरोध है कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते ना तो किसी भी भ्रामकता के दुस्प्रचार-प्रसार के बहकावे में आकर कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो कि समाज व देश विरोधी हो,भारत देश के संविधान के कानून का पालन स्वयं करें व अपने आसपास के वातावरण स्वच्छ रखते हुए सभी लोगों को जागरूक करें।सीओ धर्मेन्द्र यादव ने कहा शासन के द्वारा बनाई गई नीतियों के क्रम में मैं आपको पूरी तरह आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बिल से किसी भी स्थाई नागरिक के नागरिकता को कतई खतरा नहीं है, ना ही किसी को किसी दुश्वारियां आने की किंचित मात्र संभावना है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने लोगो से अनुरोध किया कि आप सभी जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते देश हित में ही सोचे व समझे। कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कि समाज व देश विरोधी हो।जनपद में सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लागू है जिसके अनुपालन में किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन,रैली व जुलूस आदि की सख्त पाबंदियां है।इस अवसर पर मौलाना तौसीफ अहमद,तफ़्सीर अहमद,तसखीर अहमद,प्रभात वर्मा,नसीम खां,बब्लू खां,रमेशचंद्र गुप्त,पप्पू वर्मा,चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह,पवन राठौर,अभिषेक त्रिपाठी,रमेश पांडेय,द्रवेश त्रिवेदी संतोष, रामलौटन आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
