अयोध्या : पाकिस्तान में नम्रता चंदानी की हत्या के विरोध में सिंधी समाज ने निकाला जलूस

0

अयोध्या ! पाकिस्तान में अल्संख्यक हिन्दुओं पर हो रहे लगातार हमले, धर्मस्थलों पर पथराव मेडिकल छात्रा डा निम्रता चंदानी की हत्या व मानवाधिकार की हो रही अवहेलना से आक्रोशित सिंधी समाज ने मौन जलूस निकाला। फतेहगंज चौराहा पर पहुँचकर लगातार हो रही बारिश के बीच यह मौन जुलूस सभा में तब्दील हो गया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम व सीओं को सौंपा गया।संत नवल दरबार से प्रारम्भ हुए जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें पाकिस्तान आतंकवाद का शरणदाता है, इमरान खान मुर्दाबाद, हिन्दुओं पर हमले बंद करो, डा0 निर्म्रता चंदानी के हत्यारों को गिरफ्तार करो, जबरन धर्मान्तरण बंद करो। फतेहगंज चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते विश्व प्रकाश रूपन ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमले रोके जाय, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में घूमकर पाकिस्तान जो आतंकियों की शरणगाह बना है। उसे बेनकाब कर रहे हैं। उन्हें साधुवाद है उनसे इस विषय में दखल देते पाकिस्तान पर दबाव बनाने की बात कही, मुखिया बरियल दास ने भारत के राष्ट्रपति से मांग की कि हिन्दुओं की रक्षा वहाँ सुनिश्चित हो, ओम प्रकाश ओमी ने बढ़ रहे आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की, सभा का संचालन गिरधारी चावला संरक्षक सिंधु सेवा समिति ने की।मौन जुलूस में बूलचंद चंगुलानी, भीमनदास माखेजा, धर्मपाल रावलानी, राजकुमार जीवानी, ओम मोटवानी, अशोक सुखी, हरीश मंधाण, दीपचंद भारतीय, देव कुमार क्षेत्रपाल, जगदीश वाघवानी अल्लू, डा0 लक्ष्मण राजपाल के साथ समाज के अर्जुन वासवानी, सुखदेव रावलानी, सौरभ लखमानी, राजू रामानी, संजय मदान, हरीश सावलानी, मुस्कान सावलानी, किरन पजंवानी, विजय लखमानी, जितेश राजपाल, संतोष राय चंदानी, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, वेद प्रकाश राजपाल, कैलाश साधवानी, सुरेश पंजवानी, शंकर राजपाल, महेश आहूजा, सुशील केसवानी, अजीत मेघानी, गोविन्द चावला, कन्हैयालाल सागर, नानक राम, भगवानदास बब्बू, कपिल हासानी, रतन राजपाल, ओम प्रकाश अदांनी पार्षद, जय रहेजा, राजन संगतानी, माला खत्री, भारती, नीलू हेमनानी, कपिल कोटवानी, सुशील माघवानी, सुखदेव साधवानी, रामदास खटवानी, संजय मलकानी, शंकर केवलरमानी, सुशील, अनिल माखेजा, शंकर वासवानी, शांतिलाल, नारायण दास, राकेश तलरेजा, महेश बत्रा, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News