बीच उड़ान बिजली कड़की, झटके से हिला AI का विमान, क्रू मेंबर्स को लगीं चोटें

0


दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही फ्लाइट जब धरती से हजारों फुट ऊपर उड़ रही थी, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हिलाकर रख दिया। बीच उड़ान इतनी तेज बिजली कड़की कि सबको तेज झटका लगा। यह घटना तब हुई जब क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाने-पीने की चीजें सर्व कर रहे थे। क्रू मेंबर्स को इस घटना में चोटें आईं और विमान को भी नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को इस घटना में कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन क्रू मेंबर्स को चोटें आई हैं। चूंकि वे सर्व करने के दौरान खड़े थे, तो वह अपनी जगह से गिर गए और ट्रॉली पर रखी गई खाने-पीने की सारी चीजें फर्श पर बिखर गईं।

यहां तक कि लैविटरी का कमोड भी टूट गया। इससे निश्चित रूप से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह हादसा एयर इंडिया की विमान संख्या 467 के साथ हुई है। विमानन कंपनी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
विमानों के आपातलैंडिंग की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन बिजली के कड़कने से इस तरह के हुए नुकसान की खबर हाल के समय में पहली बार सुनने और देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News