अम्बेडकर नगर:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत मे काम कर रहे वृद्ध किसान की मौत ।

अम्बेडकरनगर:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत मे काम कर रहे बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आकाशीय बिजली की चपेट में ही आने से दो मवेशियों की भी मौत की सूचना प्राप्त हुई है।

टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा नदी पार माँझा में धान की रोपाई कर रहे 65 वर्षीय राम रतन पुत्र राम धनी निवासी चिंतौरा चौराहा कोतवाली टाण्डा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर में हो रही बारिश के दौरान तेज़ आकाशीय बिजली तड़की जिसके बाद खेत मे काम कर रहे राम जतन गिर पड़े। जिन्हें नाव के सहारे उनके घर पर लाया गया। मृतक मूल रूप से हँसवर थानाक्षेत्र के पूरा चौबे गाँव के रूपई पट्टी का निवासी था लेकिन गत 25 वर्षों से अपनी ससुराल चिंतौरा चौराहा पर घर बना कर अपना जीवन यापन कर रहा था। मृतक की पांच बेटियां व एक 18 वर्ष का पुत्र हिमांशु है हालांकि सभी बेटियों का विवाह हो चुका है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने बताया कि मृतक को किसान बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा तथा पोस्टमार्टम में आकाशीय बिजली की पुष्टि होने पर दैविक आपदा का भी मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे टाण्डा कोतवाली के एसएसआई तनवीर खान, एसआई जय किशन, एसआई जंगेश हुसैन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। दूसरी तरफ इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के अवसानपुर गाँव में अक्षय बिजली की चपेट में आने से दो भैंसों की भी मौत की सूचना प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News