अयोध्या : पूरेशाहलाल के 298 बच्चों को निःशुल्क ड्रेस हुआ वितरित

मवई(अयोध्या) ! शिक्षा क्षेत्र मवई अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल समारोह पूर्वक निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया।तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ने कहा कि जिस तरह से एक माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तमाम प्रकार के मेहनत करता है ठीक उसी प्रकार अध्यापकों को भी अपने कर्तव्य का पालन ठीक तरीके से करना चाहिए।इन्होंने कहा यूपी सीएम द्वारा प्रदेश के सभी सभी परिषदीय विद्यालय को कायाकल्पित कर उसमें पठन पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार कड़े नियम लागू कर रहे है।इतना ही प्राइवेट विद्यालय की तर्ज पर परिषदीय स्कूली बच्चों में भी एकरूपता लाने के निःशुल्क ड्रेस का भी वितरण कराया जा रहा है।साथ ही निःशुल्क भोजन जूता मोजा बैग किताब सब कुछ दिया जा रहा है।ऐसे में अब सिर्फ अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की जरूरत है।वरिष्ठ साहित्यकार अनवर हुसैन ने कहा शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उस पारसमणि की तरह है जो बालकों के मध्य ज्ञान संस्कृत संस्कार अनुशासन राष्ट्रप्रेम जैसे मूल्यों का बीजारोपण कर उन्हें समाज के लिए स्वर्ण की तरह बनाते हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया 298 बच्चों में ड्रेस वितरित किया गया।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भाई लाल यादव प्रधानाध्यपक मो. कलीम संजय सिंह राहुल श्रीवास्तव,स्मिता वर्मा,साबरीन बानो,निधि, सुरभि,कांति,अनीता,कजली,ओंकार गोस्वामी, राजेश,अतुल,पृथ्वी सागर,विनय,शक्ति,अमिता वर्मा,शरीफ अंसारी आदि अध्यापक, ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मौजूद रहे।
