युवक को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पीट-पीटकर मार डाला, मौलाना की पढ़ाई कर रहा था छात्र

शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी छात्र की सोमवार की शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के निकट कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। छात्र पुरानी दिल्ली में रहकर मौलाना की पढ़ाई कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। थानाक्षेत्र गांव गढ़ी दौलत निवासी कारी उवैश (25) पुरानी दिल्ली में मौलाना की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों के मुताबिक सोमवार की शाम उवैश पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रेहडी से मोबाइल के लिए ईयरफोन की लीड खरीदने गया था। इसी दौरान वहां खडे़ एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई।
आरोप है कि युवक ने फोन कर अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया और उवैश की जमकर पिटाई कर गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शनाख्त की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उवैश की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। परिजनों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
