शायरा हत्याकांड : वेश बदलकर दरोगा अभिषेक ने लगाया समीर के ठिकाने का सुराग

0

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव की रहने वाली शायरा हत्या की असली वजह बना समीर पुत्र जहूर उर्फ अब्दुल गफूर शेख उम्र करीब 21 वर्ष के ठिकाने का सुराग लगाने में एसआई अभिषेक त्रिपाठी व कांस्टेबल विजय सरोज को करीब 24 घंटे तक मुम्बई की गलियों की खाक छानना पड़ा।दरोगा अभिषेक ने बताया कि मुखविर द्वारा मिली सूचना पर वे कांस्टेबल विजय के साथ महाराष्ट्र प्रान्त के थाना निजामपुरा भिवंडी ईबू सेठ की चाल मिल्लत नगर रोड नं0 1नियर अंसारी पार्क पहुंचे।जहां पहले स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया पर कामयाब न होने पर दोनों लोगों ने वेश बदलकर फोटो के सहारे अभियुक्त समीर के ठिकाने का सुराग लगाया।और उसे उसके कमरे से गिरफ्तार कर निजामपुरा थाने ले जा रहे थे।तो मोहल्ले के लोगों ने उनका रास्ता भी रोका।लेकिन स्थानीय पुलिस के पहुंचने किसी तरह अभियुक्त समीर को निजामपुरा थाने में दाखिल कराने के बाद उनकी अनुमति पर यहां लेकर न्यायालय के समक्ष पेश करने में कामयाब हुए।बता दे शायरा की 21 मार्च को उसके ही देवर ने गला कस कर वेरहमी से हत्या कर दी थी।देवर को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी।हत्या की वजह बने समीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News