यूपी : फिर एक दरोगा ने मौत को लगाया गले,कासगंज में सबइंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से मारी खुद को गोली

कासगंज ! यूपी के पुलिस संस्थान में खाकी वर्दीधारी पुलिस द्वारा आत्महत्या का सिलसिला बदस्तूर जारी है।और अफसर आत्महत्या का कारण तलाशने के बजाय जांच पड़ताल के नाम पर सिर्फ पर्दा डालते चले जा रहे है।आज एक और उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया है।कासगंज में पटियाली क्षेत्र में देर शाम दरियावगंज चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक देवी सिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।पुलिस अधिकारी एवं पटियाली थाने की पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है। उपनिरीक्षक के आत्महत्या कर लेने के मामले से पुलिस महकमे में खलबली मची है।उपनिरीक्षक देवी सिंह द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी उस समय हुई जब फायर स्टेशन के चौकीदार ने फायर स्टेशन कैंपस में उपनिरीक्षक की बाइक खड़ी देखी, लेकिन वह दिखाई नहीं दिए।चौकीदार ने परिसर के भवन में देखा तो जीने के पास उपनिरीक्षक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे और उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पास में ही पड़ी थी। चौकीदार ने तत्काल मामले की जानकारी पटियाली पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपनिरीक्षक की मौत हो चुकी थी। पटियाली पुलिस ने मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना पर अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।उपनिरीक्षक देवी सिंह मूलरूप से मथुरा के जमुना पार इलाके के रहने वाले हैं और करीब एक वर्ष से उनकी दरियावगंज चौकी पर तैनाती थी। आज वे शाम के समय चौकी से निकले और फायर स्टेशन जा पहुंचे, जहां वे मृत अवस्था में मिले।अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ गवेंद्र पाल गौतम, पटियाली सहित अन्य थानों की पुलिस भी पहुंच गई है। उपनिरीक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस अधिकारी परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मारी गई है। मौके पर रिवाल्वर पड़ी मिली है और एक नौ एमएम का खाली कारतूस भी मिला है। फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया है। टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित करेगी। मामले की जांच कराई जाएगी।
