अयोध्या : किसानों की आय वृद्धि के लिए सरकार तत्पर-रामचंद्र यादव

0

आर्यावर्त बैंक शाखा डिलवल ने लगाया वित्तीय जागरूकता तथा क्रेडिट कैंप,विकासखंड मवई के बरौली गांव में लगाया गया कैम्प।

मवई(अयोध्या) ! किसानों की आय वृद्धि के लिए सरकार तत्पर है।किसान बैंक के माध्यम से केसीसी, पशुपालन,मुर्गीपालन,सुअर पालन जैसी तमाम सरकारी योजनाओ के तहत ऋण लेकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है।ये बात मवई ब्लाक के आर्यावर्त बैंक शाखा डिलवल की तरफ से आयोजित एक वित्तीय साक्षरता व ऋण वितरण कैंप के दौरान मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बुधवार को कही।
मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बरौली महंत रामचंद्र दास जी के आश्रम में किया गया।उक्त कैंप में आर्यावर्त बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी जमा तथा ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा विभिन्न ऋण प्रस्ताव हेतु आवेदन स्वीकार किए गए।इस दौरान करीब 60 परिवारों का 50 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत किया गया।कैंप का उद्घाटन रुदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र तथा पासबुक किसानों को वितरित करके किया गया।आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्रेडिट कैंप में 50 लाख तक के ऋण स्वीकृत हुए। जिनमें केसीसी,मुद्रा,सावधि कृषि ऋण,पशुपालन ऋण,ग्रामीण आवास आदि प्रमुख हैं।इस मौके पर रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन रुदौली विधायक के हेल्थ चेकअप से हुआ।इस मौके पर क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी द्वारा केसीसी पशुपालन सावत कृषि ऋण आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा नाबार्ड द्वारा मिलने वाली अनुदान सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।पशुपालन के माध्यम से विभिन्न ग्रामीणों को अनुदान के ऋण स्वीकृत किए गए तथा ग्रामीणों को पशुपालन द्वारा उनकी आय बढ़ाने हेतु समझाया गया।इस मौके पर मनमोहन पांडेय,महंत बाबा रामचंद्र दास,विक्रमजीत,राजेश,प्रवेश कुमार,श्यामजी,शिवकुमार,सुनील कुमार,हरिप्रसाद,बिहारी लाल,गिरधारी लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News