अयोध्या : घर के दहलीज के अंदर घुस रहा बरसात का पानी

0

मवई(अयोध्या) ! विकासखंड मवई क्षेत्र में जलनिकासी मार्ग सुदृढ़ न होने की वजह से कई गांवों में बारिस का पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है।गांव जैनाबाद के रहने वाले दिलीप कुमार सुभाषचंद्र बताते है कि जलनिकासी न होने से व मूसलाधार बारिश के चलते घर के सामने जलभराव हो गया।बरसाती पानी घरों में घुसना शुरू हो गया है।वही गायत्रीनगर मोहल्ला में भी जलनिकासी मार्ग सुदृढ़ न होने की वजह से तालाब का गंदा पानी स्कूल में भरना शुरू हो गया।इसके अलावा बारिस के चलते मोहम्मदपुर गांव में अब भी जलभराव की स्थित बनी हुई है।श्याम जी कौशल ने बताया मवई चौराहा पर एनएचआई अफसरों की लापरवाही का खामियाजा यहां के व्यापारियों व यात्रियों के लिए भारी पड़ रहा है।पटरंगा रोड मवई चौराहा पर बारिस का पानी भरा हुआ है।जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी पैदा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News