लखनऊ: लापता हुए अखिलेश के करीबी और सपा के पूर्व विधायक कानपुर में मिले

लखनऊ के चिनहट स्थित अपार्टमेंट से सिद्धार्थनगर के पूर्व विधायक विजय पासवान मंगलवार रात रहस्यमय हालत में लापता हो गये। उनके नौकर ने परिवार वालों से सम्पर्क करने के साथ चिनहट पुलिस को सूचना दी। छानबीन के लिये पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद करते हुये तलाश तेज कर दी। वहीं, बुधवार शाम को विधायक ने भतीजे को फोन कर कानुपर में मौजूद होने की सूचना दी।
रामपारस अपार्टमेंट के फ्लैट सी-2 में सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान रहते है। दो दिन पहले वह सिद्धार्थनगर से लौटे थे। मंगलवार रात विजय नौकर सुनील कुमार को बिना कुछ बताये ही फ्लैट से निकल गये। सुनील के मुताबिक वह काफी देर तक इंतजार करता रहा।
सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु सीट से विधायक रह चुके विजय पासवान मंगलवार से लापता चल रहे हैं। वो चिनहट स्थित अपने फ्लैट से गायब हैं जहां वो दो दिन पहले ही आए थे। बेटे ने बताया कि वो मेदांता में इलाज कराने आए थे। वहीं मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उनके बेटे ने बुधवार को चिनहट थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई।
साइड नोट में लिखी थी ये बात
पुलिस को मिले सुसाइड नोट विजय ने बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया था। जिसमें लिखा था कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। सुसाइड पर पुलिस किसी को परेशान ना करे। वहीं पुलिस उनकी तलाश में लग गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी थे
पूर्व विधायक विजय पासवान समाजवादी पार्टी से सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र से 2012 में विधायक चुने गए थे। और वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी थे।
