लखनऊ: लापता हुए अखिलेश के करीबी और सपा के पूर्व विधायक कानपुर में मिले

0

लखनऊ के चिनहट स्थित अपार्टमेंट से सिद्धार्थनगर के पूर्व विधायक विजय पासवान मंगलवार रात रहस्यमय हालत में लापता हो गये। उनके नौकर ने परिवार वालों से सम्पर्क करने के साथ चिनहट पुलिस को सूचना दी। छानबीन के लिये पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद करते हुये तलाश तेज कर दी। वहीं, बुधवार शाम को विधायक ने भतीजे को फोन कर कानुपर में मौजूद होने की सूचना दी।

रामपारस अपार्टमेंट के फ्लैट सी-2 में सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान रहते है। दो दिन पहले वह सिद्धार्थनगर से लौटे थे। मंगलवार रात विजय नौकर सुनील कुमार को बिना कुछ बताये ही फ्लैट से निकल गये। सुनील के मुताबिक वह काफी देर तक इंतजार करता रहा।

मगर, विजय वापस नहीं लौटे। उसने को कॉल की तो फोन कमरे में ही मिला। जिसके बाद सुनील ने सिद्धार्थनगर फोन कर परिवार से सम्पर्क किया। इंस्पेक्टर चिनहट सचिन सिंह ने बताया कि कमरे से एक कागज मिला है। जिसमें विजय पासवान ने बीमारी के कारण परेशन होने की बात लिखी है। उनके मुताबिक बीते दो साल से विजय मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे। बीमारी की वजह से वह काफी तनाव में थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व विधायक को तलाशने के लिये टीमें लगाई गईं थीं। इस बीच बुधवार शाम को विजय पासवान ने भतीजे महेश पासवान से फोन पर सम्पर्क कर कानपुर में मौजूद होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि विधायक के लौटने के बाद घर छोड़ने की वजह साफ हो सकेगी।

सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु सीट से विधायक रह चुके विजय पासवान मंगलवार से लापता चल रहे हैं। वो चिनहट स्थित अपने फ्लैट से गायब हैं जहां वो दो दिन पहले ही आए थे। बेटे ने बताया कि वो मेदांता में इलाज कराने आए थे। वहीं मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उनके बेटे ने बुधवार को चिनहट थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई।

साइड नोट में लिखी थी ये बात

पुलिस को मिले सुसाइड नोट विजय ने बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया था। जिसमें लिखा था कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। सुसाइड पर पुलिस किसी को परेशान ना करे। वहीं पुलिस उनकी तलाश में लग गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी थे

पूर्व विधायक विजय पासवान समाजवादी पार्टी से सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र से 2012 में विधायक चुने गए थे। और वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News