बाराबंकी:रिवाल्वर की गोली लगने से 6 वर्षीय मासूम गंभीर, रेफर
हैदरगढ़ बाराबंकी।
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की शाम एक पेट्रोल व्यवसाई के पुत्र को अज्ञात कराणों से रिवाल्वर की गोली लगने से एक 6 वर्षीय मासूम गंभीर रूप घायल हो गया जैसे घटना की सूचना परिवारीजनों को हुई तो घर में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मासूम को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर खुले अग्रवाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के भाई राजकुमार झुनझुनवाला का 6 वर्षीय पौत्र अकृषि पुत्र आयुष झुनझुनवाला स्कूल आने के बाद घर में बच्चों के साथ खेल रहा था इसी वक्त कमरे से तेज धमाके की आवाज आयी तो परिवार के सभी सदस्य कमरे में पहुंचे तो देखा अकृष खून से लथपथ पड़ा हुआ था और लाइसेंसी रिवाल्वर कुछ दूरी पर पड़ी हुई थी।
इस घटना की सूचना परिजनों ने अन्य लोगों को देकर आनन फानन में मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया, अस्पताल में मौजूद डाक्टर राकेश ने मासूम के घावो को बारीकी से जांच पड़ताल किया और बताया की बच्चे को रिवाल्वर की गोली लगी हुई जो शायद अन्दर ही फंस गई उधर मासूम की हालत गंभीर होती जा रही थी डा0 राकेश ने प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया।
नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर खुले अग्रवाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के परिवार में चार वर्षीय मासूम को किन वजह से गोली लगी और बच्चे के पास रिवाल्वर मिली कहा यह खबर भेजने तक स्पष्ट नही हो पाया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जब इस ममाले को लेकर कुछ मीडियाकर्मियों ने मासूम अकृषि के परिवारीजनों से बात किया तो परिवारीजनों ने मीडिया को सही जवाब नही दिया।