वाराणसी:इंटर कालेज में घुसकर प्रबंधक को मारी गोली, गंभीर
वाराणसी : गाजीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत भटौना मटेहू में बुधवार की सुबह 11बजे संत बाबा लखन दास इंटर कालेज में घुसकर दो बदमाशों ने प्रबंधक को गोली मार दी। इससे परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस घायल को लेकर जिला असपताल आई। यहां हालत खराब देखकर डाक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया प्रबंधक अवधेश कुशवाहा सुबह स्कूल में आकर शिक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
इसी दौरान प्रबंधक को पूछते हुए दो बदमाश आये। मौके पर प्रबंधक पर फायर झोंक दिया। इसमें एक गोली हाथ में एक गोली जांघ में लगी।
गोली लगते ही प्रबंधन जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश मौके से भाग निकले। परिसर मे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची मटेहू चौकी की पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां से वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया है।