शर्मनाक! कलयुगी मां ने घर में युवक को बुलाकर कराया नाबालिग बेटी का बलात्कार

संभल(यूपी) ! पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संभल जिले के हयातनगर थाना इलाके में एक महिला ने पहचान के युवक को घर में बुलाकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ अपनी ही मौजूदगी में दुष्कर्म कराया। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी युवक और मां ने किशोरी के साथ मारपीट की। जब परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक तमंचा लहराता हुआ भाग गया। ताऊ ने किशोरी की मां और दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी रविवार की दोपहर में लगभग तीन बजे घर पर थी। इसी दौरान उसकी मां की पहचान वाला संभल का एक युवक घर पहुंच गया। युवक कमरे में जाकर बैठा तो कुछ ही देर में मां किशोरी को भी उसी कमरे में ले गई जहां युवक बैठा था। किशोरी का कहना है कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती कमरे में बैठा युवक उस पर टूट पड़ा और मां भी उसका सहयोग करने लगी। मां और युवक ने डरा-धमकाकर किशोरी के कपड़े उतरवा लिये। किशोरी ने शोर मचाया तो युवक और मां ने किशोरी के साथ मारपीट की। इसके बाद युवक ने तमंचा निकालकर किशोरी को डराया धमकाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी युवक तमंचा लहराते हुए कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों को किशोरी ने घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़िता और उसकी मां को थाने ले आई। इस मामले में किशोरी का ताऊ हिम्मत जुटाकर कार्रवाई के लिए आगे आया। पुलिस ने पीड़िता के ताऊ की तहरीर पर किशोरी की मां और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि महिला और संभल कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला नाला निवासी फैजान के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बेटी को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की थी मंशा
संभल। पुलिस के अनुसार मां की शर्मनाक हरकत के बारे में जांच करने पर पता चला है कि महिला घर की जरूरतों के लिए कई साल पहले खुद गलत लोगों की संगत में उठने-बैठने लगी। अब अपनी बेटी को भी उसी रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रही है। बेटी किसी भी हाल में गलत रास्ते पर जाने को तैयार नहीं हुई। उसने मां की करतूत पहले गांव के लोगों और फिर पुलिस को बताई और अब कलयुगी मां को सजा दिलाने को तैयार है।आरोपी महिला के बारे में कहा जा रहा है कि ग्रामीण उसे बीस साल पहले दूसरे प्रदेश से लेकर आया था और ब्याह रचाकर पत्नी की तरह रख रहा था। शादी के कुछ साल बाद ही इस बेटी का जन्म हुआ था। पहले ग्रामीण की हालत ठीक थी मगर बदलते वक्त के साथ वह आर्थिक तंगी से जूझने लगा और घर चलाने का संकट पैदा होना शुरू हो गया। इसी हालत के बीच महिला ने गलत रास्ता अख्तियार कर लिया।
ताऊ ने कहा पता नहीं कब मेरी हत्या हो जाये
संभल। परिवार के लोग महिला और उसके पति से वास्ता नहीं रखते थे, लेकिन जब भतीजी के साथ उसकी ही मां ने दुष्कर्म कराया तो ताऊ से रहा नहीं गया और उसने भतीजी के इंसाफ की लड़ाई लड़ने का इरादा कर लिया। हालांकि ताऊ बेहद डरा हुआ है। जिला अस्पताल में भतीजी का मेडिकल परीक्षण कराने आये ताऊ ने कहा कि साहब उसके पास बहुत खतरनाक लोग आते हैं। हमारी औकात उससे टकराने की नहीं थी, मगर बेटी समान भतीजी के साथ जो कराया गया उसे देखकर चुप नहीं रहा गया। हम इसके इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन पता नहीं कब हमारी हत्या करा दी जाये।
