अयोध्या:हल्ले द्वारिका आगजनी घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने भेजा जेल

अयोध्या:इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिका गांव में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद गांव के आधा दर्जन घरों में आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ का मामला।
? घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार करके इनायत नगर पुलिस ने भेजा जेल।
?घटना के दो आरोपी गंगाराम यादव व रईस घोसी निवासी हल्ले द्वारिका को इनायतनगर पुलिस ने शाहगंज कुचेरा मोड़ से किया गिरफ्तार। इसके पहले भी आगजनी के चार आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है।
आरोप है कि 24 जून को देर शाम ग्राम प्रधान की हत्या के बाद प्रधान समर्थकों ने आधा दर्जन घरों में लगाई थी आग। किया था तोड़फोड़ व लूटपाट। मामले में पुलिस ने 4 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आगजनी, डकैती सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
