दूल्हा लाया बारात पर दुल्हन कोई और ले गया, जानें क्या थी वजह

दूल्हा लाया बारात पर दुल्हन कोई और ले गया, जानें क्या थी वजह
बुलंदशहर(यूपी) ! छोटी-छोटी बातें अब रिश्तों पर भी भारी पड़ने लगी हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां बैंडबाजे और फोटोग्राफर को नहीं लाने पर गौतमबुद्धनगर से आई बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। वर पक्ष व वधू पक्ष के मध्य घंटों चली पंचायत के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। आनन-फानन अमरगढ़ क्षेत्र के एक अन्य युवक से ही दूल्हन की शादी कर दी गई।जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी क्षेत्र के एक गांव से रविवार रात बारात आयी थी। ग्रामीणों के अनुसार, बारात देर रात लगभग 11 बजे गांव में पहुंची। जब ग्रामीणों ने देखा कि बारात के साथ बैंड बाजा नहीं है तो इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। वहीं लड़की के लिए लाए गए सामान में भी कुछ अच्छा न होने के कारण परिजनों का रोष बढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पंचायत की गई, जिसमें कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया।पंचायत में जब दूल्हे से दुल्हन की जिम्मेदारी उठाने संबंधित बात की गई तो संतोषजनक जवाब न मिलने सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस के पहुंचने पर भी दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पायी। अंत में बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा। बाद में अमरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के दूसरे युवक के साथ युवती की शादी धूमधाम से दी गयी। गांव के अंदर बैंडबाजे के साथ बारात की चढ़त हुई। दूसरी बरात के साथ ग्रामीणों ने दुल्हन को धूमधाम से विदा किया।जहांगीराबाद के कोतवाली निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात एक बारात आई थी, लेकिन बारात में बैंड बाजे ना लाने पर लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के बीच विवाद हो गया था। दोनों का थाने में समझौता करा कर एक दूसरे को घर भेज दिया है।
